स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों का अपमान करने से बाज आयें भाजपा नेता : करण माहरा

BJP leaders should refrain from insulting the families of freedom fighters

BJP leaders should refrain from insulting the families of freedom fighters

देहरादून। BJP leaders should refrain from insulting the families of freedom fighters उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने उत्तराखण्ड सरकार के वरिष्ठ मंत्री गणेश जोशी द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में की गई अनर्गल एवं अभद्र टिप्पणी की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए भाजपा सरकार के मंत्री गणेश जोशी से देश से सार्वहनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।

भाजपा सरकार के मंत्री गणेश जोशी द्वारा कांग्रेस नेताओं पर की गई अभद्र टिप्पणी पर कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री करण माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री द्वारा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी व व्यक्तिगत टिप्पणियां कर उन्हें अपमानित किया गया है जिसकी जितने भी कडे शब्दों में निन्दा की जाय कम है।

उन्होंने कहा कि सत्ता के मद में चूर भाजपा सरकार के मंत्री गणेश जोशी द्वारा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ की गई टिप्पणी की कांग्रेस पार्टी कडे शब्दों में निन्दा करती है तथा चेतावनी देती है कि भाजपा नेता अपनी अभद्र टिप्पणियों से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों का अपमान करने से बाज आयें।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री गणेश जोशी एक सैनिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति हैं जिनसे यह अपेक्षा कतई नहीं की जा सकती है कि वे एक शहीद की पुत्र बधू तथा शहीद की पत्नी व पुत्र का अपमान करें। उनकी इस टिप्पणी से न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनायें आहत हुए हैं बल्कि सम्पूर्ण प्रदेश एवं देश की मातृशक्ति अपमानित हुई है।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार तथा देश की एकता और अखण्डता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाली स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की पुत्र बधू एवं स्व0 राजीव गांधी जी की पत्नी तथा उनके पुत्र के खिलाफ मंत्री गणेश जोशी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से ऐसा लगता है कि भाजपा नेताओं के मन मे शहीदों की शहादत का कोई सम्मान नहीं है।

मातृ शक्ति के प्रति घृणित मानसिकता उजागर होती है

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री गणेश जोशी भाजपा के अकेले नेता नहीं हैं जिन्होंने शहीद परिवार व महिला जाति का अपमान किया है। इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी के अनेक नेता अपनी अनर्गल बयानबाजी एवं अभद्र टिप्पणियों से नेहरू गांधी परिवार का लगातार अपमान करते रहे हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी कहते हैं कि नेहरू नहर के किनारे पैदा हुए थे इसलिए नेहरू कहलाये तथा मैं गधेरे के किनारे पैदा हुआ इसलिए गधेरू कहलाया। यही नहीं भाजपा नेता अजय भट्ट उत्तराखण्ड के ब्राहमणों पर आरोप लगाते हैं कि वे मांस मदिरा के बिना पूजा पाठ नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं एवं पदाधिकारियों ने सदैव अपने शर्मनाक कामों एवं बयानों से समाज में राजनीति कर रही महिलाओं तथा विपक्षी नेताओं की छवि को धूमिल करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के इस प्रकार के बयानों से भाजपा की विपक्षी दल के नेताओं तथा मातृ शक्ति के प्रति घृणित मानसिकता उजागर होती है तथा उनके मानसिक दिवालियेपन को दर्शाती हैं।

उन्होंने गणेश जोशी से अपनी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से मॉफी मांगने की मांग की है। करण माहरा ने कहा कि गणेश जोशी को मंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है तथा वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उम्मीद करते हैं कि वे अपने मंत्रिमण्डल के सहयोगियों की भाषा पर लगाम लगायें तथा गणेश जोशी को तत्काल मंत्रिमण्डल से बर्खास्त करें।

जरा इसे भी पढ़े

हनुमान जी की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की
भीमराव अंबेडकर एक अपराजेय नायक, जिसने न्याय के लिए जीवन प्रयत्न किया संघर्षः चौहान
जखोली के बधाणीताल वैशाखी एवं पर्यटन मेले का सीएम ने किया शुभारंभ