सीएम ने किया एचडीएफसी बैंक की आठ शाखाओं का वर्चुअल शुभारम्भ

CM did virtual inauguration of eight branches of HDFC Bank

CM did virtual inauguration of eight branches of HDFC Bank

देहरादून। CM did virtual inauguration of eight branches of HDFC Bank मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास से एचडीएफसी बैंक की आठ शाखाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एचडीएफसी बैंक की शाखाओं के वर्चुअल उद्घाटन के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टिकरण के तहत दूर-सुदूर गांवों में लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में एचडीएफसी बैंक की वर्तमान में 80 से अधिक शाखाएं संचालित हैं, जिसके माध्यम से प्रदेश के निवासियों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बैंको को प्रयास करना चाहिए कि लोगों को बैंकिंग के क्षेत्र में सुविधाएं सुगमता से मिले।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण मास्टर कार्ड बंद होने से लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा, वहीं भारत का रूपे कार्ड काम आया। मुख्यमंत्री ने कहा कि परमार्थ आश्रम, ऋषिकेश के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में एचडीएफसी बैंक की ओर से 1.5 लाख पौधे उत्तराखंड में लगाने का निर्णय सराहनीय कार्य है।

इस अवसर पर केबिनेट मंत्री गणेश जोशी, परमार्थ आश्रम ऋषिकेश के परमाध्यक्ष वामी चिदानंद सरस्वती, अरविन्द वोहरा, कन्ट्री हेड, रिटेल ब्रांच बैंकिंग, एचडीएफसी बैंक, अखिलेश कुमार रॉय, ब्रांच बैंकिंग हेड, एचडीएफसी बैंक आदि मौजूद थे।

जरा इसे भी पढ़े

एफएफएच ओपन एयर रेस्टोरेंट देहरादून मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार
आदित्य भट्ट और गुंजन कुंवर ने जीता मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड का खिताब
डिप्लोमा इंजीनियस की जिन समस्याओं का जल्द निराकरण हो सकता है किया जायेगा : सीएम