हरिद्वार जिला जेल में पाए गए 15 एचआईवी पॉजिटिव

15 HIV positive found in Haridwar district jail
हरिद्वार जिला कारागार।

हरिद्वार। जिला कारागार हरिद्वार में 15 एचआईवी पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर 7 अप्रैल को जेल में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर के दौरान 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच रिपोर्ट में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी संक्रमित कैदियों को एक अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है, ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।

उन्होंने बताया कि इन कैदियों का नियमानुसार उपचार शुरू कर दिया गया है और जेल में अन्य कैदियों के बीच कोई भ्रम या डर ना फैले, इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। बता दे कि वर्तमान में जिला कारागार में इस समय करीब 1100 बंदी हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले वर्ष 2017 में भी मेडिकल जांच के दौरान 16 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए थे।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जेल प्रशासन इस स्थिति को गंभीरता से ले रहा है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए स्वास्थ्य परीक्षण और जागरूकता कार्यक्रमों को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा।