पांच लोगों को पूर्व में ही किया जा चुका है गिरफ्तार
हरिद्वार। 4 more arrested in case of disturbance during procession मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम घोषित होने के पश्चात अपनी पार्टी के जीतने की खुशी में बिना अनुमति जुलूस निकालना, डीजे बजाना, तथा दूसरी पार्टी के समर्थकों के मकान पर पत्थर आदि फेंकना, पुलिस पार्टी के साथ अभ्रद्र व्यवहार करना एंव आम जनता के व्यवसाय और अधिकारो मे व्यवधान उत्पन्न करना कुछ लोगों को भारी पड़ गया। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीती 15 जुलाई को अनविक्षा (काल्पनिक नाम) निवासी मंगलौर द्वारा अंतर्गत धारा 191(2), 351(2), 125 भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 5 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयास के फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा आज उक्त प्रकरण में फरार चल रहे 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ में उन्होने अपना नाम रिहान पुत्र मुन्ना निवासी मोहल्ला मिर्धगान थाना कोतवाली मंगलौर, शाहरुख पुत्र नसीर निवासी मोहल्ला मिर्धदान थाना कोतवाली मंगलौर, सावेज पुत्र सगीर निवासी मोहल्ला मिरदीदान थाना कोतवाली मंगलौर व शाबाज पुत्र सुक्का निवासी मौहल्ला मृर्धदान थाना कोतवाली मंगलौर बताया। पुलिस ने उनके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।