50 से अधिक इंपोर्टेड वाइन शॉप बंद कराई

50 से अधिक इंपोर्टेड वाइन शॉप बंद कराई
More than 50 imported wine shops closed

देहरादून। More than 50 imported wine shops closed राजधानी दून व हरिद्वार में 50 से अधिक इंपोर्टेड वाइन शॉप फिलहाल बंद करा दी गई हैं। ग्रोसरी स्टोर के नाम पर दुकान पर दिए गए शराब के लाइसेंस के मामले में नियम और कानून का उलंघन होना सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है।

ठेका स्वामियों के सामने राजस्व की जिम्मेदारी है जबकि गली-मोहल्ले में कुकरमुत्ते की तरह खुल गई ये दुकानें नियंत्रण से बाहर हो चुकी हैं। सचिव आबकारी के निर्देशो पर बंद कराई गई दुकानों को अब अलग-अलग टीमें बनाकर चेक किया जायेगा, जिसके बाद ही ये खुल सकेंगी।

जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान ने बताया है की शासन से मिले दिशा-निर्देशों के क्रम में विभाग की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। नियमानुसार इन दुकानों को ग्रोसरी यानी किराना सुपर मार्केट खोलकर इसके बाद वाइन व्हिस्की बेचने की अनुमति की व्यवस्था थी लेकिन नियम तोड़कर सीधे विदेशी मदिरा ही बेची जा रही थी। इस को लेकर कई बार गंभीर सवाल भी उठ चुके हैं।