देहरादून। Many leaders including Jot Singh Bisht resigned from AAP आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में बड़ा झटका लगा है। पार्टी के संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट समेत कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालो में प्रदेश प्रवक्ता आर पी रतूड़ी, राजेंद्र, कमलेश रमन सहित कई नेता शामिल हैं। जोत सिंह बिष्ट ने बताया है कि पूरे प्रदेश भर में आज तकरीबन 50 से ज्यादा नेता आम आदमी पार्टी को छोड़ रहे हैं। ओर यह संख्या कल 200 के पार भी पहुंच सकती है जो पार्टी से अपना इस्तीफा देंगे।
उन्होंने कहा कि पिछले 4 महीने से कार्यकारिणी भंग है लेकिन शीर्ष नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड में इसको लेकर कोई कामकाज आगे नहीं बढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि आहत होकर उन्हें आखिरकार इस्तीफा देना पड़ा है। वही उन्होंने यह भी कहा की पार्टी हाईकमान का उत्तराखंड में पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए कोई खास रुचि नहीं दिखा रही है और दिल्ली की लीडरशिप के द्वारा उत्तराखंड में पार्टी को खत्म करने का काम कर रही है|
हालांकि यह सभी नेता किस दल का रुख करेंगे यह अभी साफ नहीं हो पाया है। लेकिन समन्वयक संगठन ज्योत सिंह बिष्ट ने इतना कहा है कि अभी सोचा जा रहा है। बता दें कि ज्यादातर नेता कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में सम्मिलित हुए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि यह सभी नेता जल्द ही किसी दूसरे दल का दामन भी थाम सकते है।