महिला की हत्या कर बैग में डाला शव

Woman murdered and her body put in a bag
मौके पर जमा पुलिस।

उधमसिंहनगर। दिनेशपुर क्षेत्र में एक बैग के अन्दर अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बीते रोेज दिनेशपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि सड़क किनारे एक बैग में महिला का अर्धनग्न शव देखा गया है।

सूचना मिलते ही दिनेशपुर और गदरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हत्या की सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा समेत तमाम अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और निरीक्षण कर आसपास के लोगों से जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन मृतका की पहचान नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि महिला के हाथों में मेहंदी लगी हुई थी। पुलिस को आशंका है कि महिला की गला दबाकर हत्या कर शव को बैग में डालकर ठिकाने लगाया गया है। इस इस मामले में गहराई से पड़ताल कर रही है।