दीपावली की रात कोतवाली में खड़ी आठ कारों में लगी आग

Eight cars parked in Kotwali caught fire
आग की चपेट आने से जली हुई कारें।

देहरादून। दीपावली की रात में कोतवाली के पीछे खडी आठ कारांे में आग लग गयी। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। किसी प्रकार का अन्य नुकसान नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपावली की रात को तब अफरा तफरी मच गयी जब कोतवाली के पीछे खडी कबाड़ बनी खड़ी कारों में आग लग गयी। आग लगते ही वहां अफरा तफरी मच गयी।

आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। कोतवाली में पुलिस कर्मियों के आवास होने के कारण मामले की गम्भीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आसपास के लोगों का कहना था कि कोतवाली के पीछे कई वाहन कन्डम स्थिति में खडे हुए है तथा आसपास झाड झंगाड भी उग रखा है। जिसके चलते दीपावली की रात्रि में कोई राकेट जलता हुआ झाडियों में गिरा जिससे झाडियों की आग ने कारों को अपनी चपेट में ले लिया। किसी अन्य प्रकार का नुकसान ना होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।