देहरादून| रचनात्मकता, परंपरा और सामुदायिक भावना का उत्सव मनाने के लिए उज्जवल शिखर जनकल्याण ट्रस्ट ने कन्या गुरुकुल महाविद्यालय में एक रंगोली और बैनर प्रतियोगिता का आयोजन किया। 13 नवम्बर को आयोजित इस कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी कला कौशल को जीवंत और प्रेरणादायक रंगोली और बैनर डिज़ाइन के माध्यम से प्रदर्शित किया। यह प्रतियोगिता केवल एक प्रदर्शनी नहीं थी, बल्कि यह हमारे सांस्कृतिक धरोहर को सम्मानित करने और कला अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने का एक मंच थी।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन समारोह से हुई, जो ज्ञान, सकारात्मकता और नए आरंभ का प्रतीक था। इस समारोह में हमारे मान्यवर निर्णायक, श्रीमती मनीषा महावर, डॉ. अनुश्का कौशिक और श्रीमती ऋचा बधानी उपस्थित थीं। छात्रों को परंपरागत और समकालीन दोनों प्रकार के विषयों का अन्वेषण करने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे यह कार्यक्रम सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक अभिव्यक्ति का एक अद्वितीय मिश्रण बन गया।