सावधान: स्कूल-कॉलेज में बिना हेलमेट के आने वाले छात्रों का गेट पर होगा चालान

Students coming without helmet will be Challan

शादाब अली

देहरादून। स्कूल कॉलेज में जो बच्चे-छात्र गाड़ियों से आते है उनमे से ज़्यादातर बिन हेलमेट के आते है और घर जाते हुए भी उक्त स्कूल-कॉलेज की सड़कों पर अनगिनत ऐसे छात्र दिख जाते है, जो बिन हेलमेट के सड़को पर तेज़ रफ़्तार से अपने वाहन दौड़ाते हुए किसी हादसों को निमंत्रण दे रहे होते है। आमतौर पर छात्रों का हेलमेट न पहनने का कारण हेयरस्टाइल खराब होना बड़ा बहाना होता है, जिसके खिलाफ दून पुलिस ने अब सख्ती का डंडा कर दिया है।

ऐसे छात्रों को सबक सिखाने के लिए उनके कॉलेज व स्कूल के गेटों के बाहर ही अपना चालान कर छात्रों को ‘सबक’ सिखाने का तरीका निकाला है।पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा अपनी पुलिस टीम को अपने अपने क्षेत्रों-कॉलेजों के छात्रों के बीच जाकर उन्हें यातायात नियमो की जानकारी देने के आदेश दिए गए है।

जिस क्रम में आज शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर रीना राठौर प्रेमनगर पुलिस टीम के साथ उत्तरांचल यूनिवर्सिटी व बाबा फरीद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के बीच पहुँची व उन्हें रैश ड्राइविंग न करने, बिना हेलमेट वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने, मोडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करने के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया।

उन्होंने छात्रों को अवगत करवाया कि उन्हें हेलमेट पहनना अनिवार्य है और दून पुलिस द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले छात्रों को किसी भी सूरत में न बख्शने का अभियान तय कर लिया गया है तो ऐसे में जो छात्र कहीं से भी कैंपस के अंदर प्रवेश कर बचने का सोच रहे है उनके लिए पुलिस गेट पर ही तैनात कर दी गयी है व पुलिस द्वारा गेट पर ही चालान का अभियान किया जाएगा।

क्षेत्राधिकारी रीना राठौड़ द्वारा मांडू वाला रोड़ पर औचक निरीक्षण कर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की व वाहन चालकों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं एवं यातायात नियमों के संबंध में जानकारियां देते हुए जागरूक किया गया।