वाहन चोरी में शामिल 25 हजार के इनामी अपराधी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

STF arrested the criminal with a reward of 25 thousand rupees

हरिद्वार। वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी को उत्तराखंड एसटीएफ व थाना रानीपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि फरार इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु प्रदेश भर में अभियान चलाया जा रहा है,जिस क्रम में कल रविवार को थाना रानीपुर के 25 हजार के ईनामी अपराधी फिरोज कुरैशी (उम्र26)पुत्र इकबाल उर्फ बाला निवासी ककरोली, जिला मुजफ्फरनगर को जनपद मुजफ्फरनगर के ककरोली थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार ईनामी फिरोज कुरैशी के विरुद्ध थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार के एक व्यक्ति असलम द्वारा अपने वाहन बोलेरो चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी, अभियुक्त फिरोज कुरैशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर रानीपुर क्षेत्र से उक्त वाहन को चोरी किया था,तथा फरार हो गया था।

उन्होंने आगे बताया कि थाना रानीपुर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग की विवेचना की गयी थी लेकिन अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में नही आया,तथा एसएसपी हरिद्वार द्वारा 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार ईनामी फिरोज एक हार्डकोर अपराधी है जिसके ऊपर उत्तराखण्ड, हरियाणा व उ0प्र0 में लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, वाहनचोरी, ठगी व धोखाधड़ी, नकबजनी व गैंगस्टर एक्ट के कुल 33 मुकदमें दर्ज हैं।

उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ द्वारा काफी दिनों से कार्य किया जा रहा था कल एसटीएफ को एक गोपनीय सूचना मिलने पर एक टीम मुजफ्फरनगर भेजी गयी, टीम द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के थाना ककरोली क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी की गयी है,एसटीएफ की उक्त कार्यवाही में मु0आरक्षी रियाज अख्तर व आरक्षी मोहित वर्मा की विशेष भूमिका रही।