श्रीनगर में मुस्लिम युवाओं ने किया 85 यूनिट रक्तदान

Muslim youth donated 85 units of blood

श्रीनगर। नगर क्षेत्र के जामा मस्जिद परिसर में गुरुवार को मुस्लिम समाज द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 85 मुस्लिम युवा युवतियों ने रक्तदान किया गया। बेस अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डा. सतीश कुमार के नेतृत्व में ब्लड बैंक टीम द्वारा आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत शिविर का शुभारंभ कराया गया।

Muslim youth donated 85 units of blood

शिविर में 85 यूनिट रक्तदान ब्लड बैंक के लिए मिला। शिविर में 50 मुस्लिम युवा युवतियां रक्तदान करने से वंचित रह गए उनका पंजीकरण किया गया, जिससे भविष्य में जरूरत पड़ने पर रक्तदान को लेकर उनसे संपर्क किया जा सके। व्यापार सभा श्रीनगर के अध्यक्ष दिनेश असवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णानंद मैठाणी, व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल, राज्य निर्माण आंदोलनकारी अनिल स्वामी, लायंस के संरक्षक राजीव विश्नोई ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदानदाताओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि मुस्लिम युवा, युवतियों की यह पहल सराहनीय है।

नगर निगम पार्षद उज्ज्वल अग्रवाल और परवेज अहमद, श्रीनगर कांग्रेसी कमेटी के अध्यक्ष सूरज घिल्डियाल, व्यापार सभा श्रीकोट के अध्यक्ष नरेश नौटियाल, कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश भट्ट, सूरज नेगी, संजय फौजी, प्रदीप तिवाड़ी खिलेंद्र चौधरी, कुसुमलता, नगमा तौफीक, मीना रावत, लाल सिंह नेगी, सुरेश मुयाल के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदानदाताओं का उत्साहवर्द्धन किया। जामा मस्जिद कमेटी की ओर से परवेज अहमद ने रक्तदानदाताओं और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।