नेशनल टैलेंट हंट उत्तराखंड के समन्वयक आलोक शर्मा पहुंचे दून
देहरादून। नये दौर की कांग्रेस भले ही चुनाव दर चुनाव हार का सामना कर रही हो, मगर संगठन को मजबूत करने और पार्टी की आवाज को प्रभावी ढ़ंग से जनता तक पहुंचाने के लिये पार्टी में नवाचार किये जा रहे हैं। अब पार्टी प्रवक्ताओं की खोज के लिये टैलेंट हंट प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है, जिसके उत्तराखंड समन्वयक व राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा मंगलवार को दून पहुंचे, जहां प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में उन्का स्वागत किया।
इस मौके पर गोदियाल ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व की और से जो टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसके माध्यम से अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के मीडिया व संचार विभाग की और से प्रवक्ता और शोध विभाग में शोधकर्ता के चयन किए जाएँगे ये एक सराहनीय कदम है और इसके तहत कई ऐसे प्रतिभावान लोग सामने आयेंगे जो अब तक सामने नहीं आ पाए।
नेशनल टैलेंट हंट उत्तराखंड को आर्डिनेटर आलोक शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ मिलकर इस हंट का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए आवेदन दो महीने पहले ही हो चुके हैं, शॉर्टलिस्टेड प्रत्याशियों को बुलाया जाएगा फिर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। सभी प्रतिभागियों को उन्होंने शुभकामनाएं दी।
स्वागत के दौरान प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह, प्रवक्ता सुजाता पॉल, डॉ प्रतिमा सिंह, राजेश चमोली, गरिमा दसौनी, मोहन काला, सुलेमान अली, मंजू त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद्र शर्मा, सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर गौतम नौटियाल, अविनाश मणि, पुनीत कुमार, विनोद बिष्ट व नितिन बिष्ट आदि उपस्थि रहे।




