स्कूली छात्रों को नशे तथा साइबर अपराधों के विरूद्ध किया जागरूक

School students were made aware of drug abuse and cyber crimes

देहरादून। एसएसपी दून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में दून पुलिस द्वारा नशे के दुष्प्रभावों तथा साइबर अपराधों से बचाव हेतु लगातार किया जा रहा है जागरूकता शिविरों का आयोजन। थाना नेहरू कालोनी क्षेत्रान्तर्गत स्थित निजि पब्लिक स्कूल में स्कूली छात्र-छात्राओं, अध्यापकगणों तथा आमजनमानस को सजग इण्डिया फाउंडेशन की संयुक्त टीम के साथ नशे तथा साइबर अपराधों के विरूद्ध किया जागरूक।

उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा स्वंय नशे तथा साइबर अपराधों के प्रति जागरूक रहते हुए अपने आस-पास के लोगों को भी उक्त सम्बन्ध में जागरूक किये जाने का दिलाया भरोसा।नशे के विरूद्ध दून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में हर सम्भव सहायता का दिलाया भरोसा। थाना नेहरू कालोनी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावो एवं साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किये जाने हेतु लगातार जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक: 19-12-25 को थाना नेहरू कालोनी क्षेत्रान्तर्गत स्थित सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल में सजग इण्डिया फाउंडेशन की संयुक्त टीम के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं, अध्यापकगणो तथा आमजनमानस को नशे के दुष्प्रभावों उससे बचाव तथा साइबर अपराधों के तरीकों एवं उनसे बचाव के उपायों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकगणों द्वारा नशे तथा साइबर अपराधों के सम्बन्ध में पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासाओं को शान्त किया गया।

अभियान के दौरान दून पुलिस की टीम द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगणों को उनके आस-पास के क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में पुलिस को जानकारी देने हेतु प्रेरित करते हुए उनकी पहचान को पूर्ण रूप से गोपनीय रखने के आश्वासन दिया गया।

उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकगणों द्वारा स्वंय नशे से दूर रहते हुए अपने आस-पास के लोगों को भी नशे के विरूद्ध जागरूक किये जाने तथा नशे के विरूद्ध चलाई जा रही दून पुलिस की मुहीम में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का विश्वास दिलाया गया। एसएसपी दून के निर्देशन में अभियान आगे भी लगातार जारी है।