रानीपोखरी। बीती 16 दिसंबर को वादी मनोज सिंह निवासी थानो जंगलात चौकी, थाना रानीपोखरी, जनपद देहरादून द्वारा शिकायत दर्ज करवाई कि 16 तारीख को दोपहर 12 बजे उनकी माता सरोजनी जब घास काटकर घर आ रही थी तो थानो–रायपुर मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी माता के गले से मंगलसूत्र झपटकर जंगल की ओर भाग गया। वादी की शिकायत पर पुलिस द्वारा धारा 304(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले में छानबीन को रानीपोखरी थानाध्यक्ष द्वारा एक टीम गठित की। गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में सघन गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग, तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए घटना के विषय मे जानकारी जुटाने को प्रयास किए गए। जिस क्रम में आज शनिवार को गश्त के दौरान एक मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि झपटमारी की घटना में संलिप्त तीन संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल से भानियावाला की ओर से आ रहे हैं।
उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नागाघेर/जाखन नदी पुल के पास घेराबंदी की गई। पुलिस द्वारा चेकिंग करते देख मोटरसाइकिल यूके 07 एफ वी-3016 सवार तीनों युवक भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें मौके पर ही घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तो की पहचान 1-शिव नाथ(20) पुत्र बच्चन नाथ, 2-अविनाश(20) पुत्र केसुनाथ व 3-मिर्जा(19) पुत्र गोविन्द नाथ निवासीगण- सपेरा बस्ती भानियावाला, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून के रूप में हुई है।
अभियुक्त मिर्जा की तलाशी लेने पर पुलिस द्वारा उसके कब्जे से चोरी का मंगलसूत्र बरामद किया है। अभियुक्तों द्वारा सुनियोजित ढंग से झपटमारी की घटना अंजाम देने के कारण मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2), 3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
वहीं पीड़िता सरोजनी देवी द्वारा मौके पर बरामद मंगलसूत्र को अपना बताया तथा अभियुक्त मिर्जा की झपटमारी करने वाले के रूप में पहचान की गई। अभियुक्तों को विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

