मुख्यमंत्री धामी ने किया विकसित ‘मशरूम ग्राम’ परियोजना का शुभारंभ

CM Dhami launched 'Mushroom Village' project

हरिद्वार। बुग्गावाला क्षेत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एमबी फूड्स द्वारा विकसित ‘मशरूम ग्राम’ परियोजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मशरूम उत्पादन किसानों के लिए कम लागत, कम भूमि और कम पानी में बेहतर आय देने वाला एक प्रभावी विकल्प है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसानों की आय में वृद्धि की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने बताया कि ‘मशरूम ग्राम’ मॉडल से स्थानीय युवाओं, महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे गांव स्तर पर रोजगार सृजन को गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों के कल्याण को प्राथमिकता दे रही है, किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएं लागू की जा रही हैं, जिनका सीधा लाभ देश और राज्य के लाखों किसानों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसी योजनाएं किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार भी कृषि और बागवानी को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य में कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत तक अनुदान, तीन लाख रुपये तक ब्याजमुक्त ऋण और निःशुल्क सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। पॉलीहाउस, बागवानी, मिलेट मिशन और सुगंध फसलों को बढ़ावा देकर किसानों को पारंपरिक खेती से आगे बढ़ने के अवसर दिए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं और गन्ने की खरीद पर बोनस, नई फल नीति, स्टेट मिलेट मिशन और सुगंध फसलों से जुड़ी योजनाओं के माध्यम से राज्य के किसान नई पहचान बना रहे हैं। इसके साथ ही ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड के जरिए स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि ऐसे नवाचारों से उत्तराखंड का कृषि क्षेत्र आत्मनिर्भर बनेगा और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने जनसहभागिता को विकास की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए सभी से सरकार की योजनाओं में सक्रिय सहयोग की अपील की।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाधिकारी,पुलिस कप्तान सहित जनपद स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।