- मुस्लिम सेवा संगठन ने एसएसपी कार्यालय पर दिया धरना
- दोषियों पर सख्त कार्रवाई की उठाई मांग, ज्ञापन सौंपा
देहरादून। जनपद देहरादून में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ खुलेआम मारपीट की धमकियां, अश्लील गालियां और घृणास्पद बयान दिए जाने के विरोध में शुक्रवार को मुस्लिम सेवा संगठन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन की ओर से एक शिकायती पत्र एसएसपी के प्रतिनिधि को सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ तत्काल कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।
मुस्लिम सेवा संगठन ने ज्ञापन में कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों की और से मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर मारने-काटने की धमकियां दी जा रही हैं, जो न केवल कानून का घोर उल्लंघन है, बल्कि संविधान, सामाजिक सौहार्द और शांति पर सीधा हमला भी है। हाल ही में आरोपियों की और से मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपराधिक और हिंसक भाषा का प्रयोग कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने, भय फैलाने और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का प्रयास किया गया।
संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा कि खुलेआम मुसलमानों को मारने-काटने की बातें की जा रही हैं और कुछ लोग इसे सामान्य बयान समझ रहे हैं, जबकि यह सीधा आपराधिक कृत्य है। वहीं संगठन के उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी ने कहा कि धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर आहत करना, धमकाना और सार्वजनिक रूप से हत्या की बातें करना संविधान और कानून दोनों का अपमान है। धरना-प्रदर्शन के दौरान लताफत हुसैन, सद्दाम कुरैशी, नाजिम खान, मौलाना हाशिम उमर, सोहेल पठान, नाजिम जैदी, सलीम राजा, कमर खान व इरशाद अली आदि मौजूद रहे।



