Premchand Agarwal’s role should be investigated
देहरादून। Premchand Agarwal’s role should be investigated उत्तराखंड क्रांति दल अंकिता हत्याकांड मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए सरकार से उनकी भूमिका की जांच कराने की मांग की है।
यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि विधानसभा सत्र में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और अपराधियों को बचाने वाला है जिससे जाहिर होता है कि उनकी भी इस हत्याकांड में संलिप्तता है।
प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन के दौरान बयान दिया था कि इस मामले में कोई भी वीआईपी गेस्ट नहीं है उन्होंने होटल के मैनेजर की बातों का हवाला देते हुए बयान दिया था कि वीआईपी कोई गेस्ट नहीं है बल्कि होटल के कमरों को ही वीआईपी नाम दिया गया था।
यूकेडी नेता सेमवाल ने सवाल उठाया कि अगर वह वीआईपी शब्द गेस्ट के लिए नहीं बल्कि रूम के लिए प्रयोग होना बता रहे हैं तो उनको यह भी साफ करना चाहिए कि एक्स्ट्रा सर्विस की डिमांड किसके लिए हो रही थी।
प्रेमचंद अग्रवाल अपराधियों को बचाने वाला बयान दे रहे : Shiv Prasad Semwal
यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री सुनील ध्यानी ने कहा अंकिता के पिता तथा भाई भाजपा के राज्यमंत्री रहे हैं इसलिए सरकार दबाव मे है। और इसीलिए प्रेमचंद अग्रवाल अपराधियों को बचाने वाला बयान दे रहे हैं।
शिवप्रसाद सेमवाल ने सवाल उठाया कि प्रेमचंद अग्रवाल ने यह बयान किस हैसियत से दिया है क्या वह घटनास्थल वाले क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हैं या वह गृहमत्री है। उन्होंने यह बयान किसके निर्देश पर दिया है।
यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने इस बात को दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अपराधियों की पैरोंकारी कर रहे हैं जबकि पीड़ित परिवार के प्रति उनके मुंह से कभी दो शब्द नही निकले।
यूकेडी ने सवाल उठाया कि क्या एसआईटी ने सरकार को रिपोर्ट सौप दी है ! यदि जांच अभी गतिमान है तो तो मंत्री किस हैसियत से जांच को प्रभावित करने वाला बयान दे रहे हैं। यूकेडी ने मंत्री की संलिप्तता की जांच करने की मांग की है।