साजिश के तहत पर्ल्स की जमीनें बेच रहे माफिया : पुरोहित

Mafia selling pearls land under conspiracy

Mafia selling pearls land under conspiracy

माकपा ने प्रस्तावित बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ किया प्रदर्शन
जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

देहरादून। Mafia selling pearls land under conspiracy मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने गुरुवार को बिजली की दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी के खिलाफ राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत देहरादून जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में तहसीलदार मजिस्ट्रेट सदर रांगड़ ने लिया। गुरुवार को बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पुराने दिल्ली बस अढ्ढे में एकत्रित हुऐ, वहा से जलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। विद्युत दरों की मूल्यबृध्दि वापस लेने की मांग की।

वही पर्ल्स (पीएसीएल) कम्पनी की भूमि खुर्दबुर्द करने की उच्च स्तरीय जांच की जाऐ और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाऐ। वक्ताओ ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने साजिश के तहत पर्ल्स की जमीनों को बेचा गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने पर्ल्स की जमीनों की खरीद फरोख्त पर रोक लगा रखी है, उसके बाद भी जैद रफी अंसारी नाम के कांग्रेसी ने तहसील प्रशासन से मिली भगत कर जमीनों को बेच दिया, यही नहीं उक्त जमीनों के दाखिल ख़ारिज भी हो गए।

इस मामले में जांच की जानी चाहिए। छूटे हुऐ उत्तराखण्ड आन्दोलनकारियों का चिन्ह्नीकरण किया जाऐ। स्वयं सहायता समूहों का आंगनवाड़ियों टेक होम राशन की बकाया राशि का भुगतान किया जाऐ।

सहायक श्रमायुक्त एस सी आर्य द्वारा श्रमिकों के केशों को न सुनने तथा सुनवाई में मनमानी पर उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग जिलाधिकारी देहरादून से की गई । इन्दिरा मार्केट रि डैवलपमैंट प्लान के अस्थाई मार्केट में जनसुविधाओं की मांग के सन्दर्भ जिलाधिकारी /उपाध्यक्ष एमडीडीए को ज्ञापन दिया गया।

इस अवसर पर पार्टी के प्रर्वेक्षक सुरेन्द्र सिंह सजवाण, जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित, महानगर सचिव अनन्त आकाश, महिला समिति प्रान्तीय उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल, किसान सभा प्रदेश महामंत्री गंगाधर नौटियाल, कोषाध्यक्ष शिवपप्रसाद देवली, सीआईटीयू के प्रदेश सचिव लेखराज|

एसएफआई अध्यक्ष नितिन मलेठा, महामन्त्री हिमांशु चौहान, एआईएलयू के महामंत्री एडवोकेट शम्भे प्रसाद ममगाई, भगवन्त पयाल, सुधा देवली, याकूब अली, रविन्द्र नौडियाल, बिन्दा मिश्रा, सगीरा, अर्जुन रिवत, मामचन्द, रामसिंह भण्डारी, सैददुल्लाह, विमला भट्ट|

दीपा बहुखण्डी, सरोज, सीमा अंसारी, शान्तादेवी, ममता मौर्य, पूनम, सत्या रावत, उमा नौटियाल, भारती पयाल, अंजली सेमवाल, सुषमा शाह, मोहिनी, आशादेवी, जाहिद अंजुम, सुशांत, पदमसिंह, मोनिका, केशर इस्लाम, अकरम, गुमान सिंह, बलबीर, कुन्दन सिंह व राजेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।