Police seized 15 bikes doing bike stunts
देहरादून: Police seized 15 bikes doing bike stunts जनपद देहरादून में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर द्वारा सख्त रुख अख्तियार किया है।
जनपद की सड़कों पर तेज़ रफ़्तार में अथवा बाइक स्टेंटिंग करते शरारती तत्वों पर लगाम लगाने को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपनी समस्त पुलिस टीम को उन सभी के थानांतर्गत यातायात की अनदेखी व उल्लंघन करने वालो के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने के आदेश दिए है।
जिसके चलते थाना रायपुर द्वारा 3 अलग अलग क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाते हुए बाइक स्टेंटिंग व रैश ड्राइविंग करते 15 दोपहिया चालको पर कार्यवाही करते हुए उक्त सभी बाइक सीज की।
आज सोमवार को थानाध्यक्ष रायपुर कुंदन राम द्वारा थानांतर्गत अलग अलग क्षेत्रो में बाइक स्टंट करते तीन क्षेत्रो में चेकिंग अभियान चलाने को थाना स्तरीय तीन टीमो का गठन किया। जिसमे एक टीम मुख्य उप निरीक्षक भावना के नेतृत्व में थाना रायपुर मुख्य गेट पर तैनात की गई है|
वहीं दूसरी व तृतीय टीम क्रमशः उप निरीक्षक राजीव धारीवाल(चौकी प्रभारी मालदेवता)और उपनिरीक्षक सतवीर सिंह(चौकी प्रभारी मयूर विहार)के नेतृत्व महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और बालावाला उपनिरीक्षक राकेश पुंडीर(चौकी प्रभारी बालावाला) के नेतृत्व में मालसी पुलिया के अंतर्गत चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन कर बाइक स्टंट और रैश ड्राइविंग करने वाले 15 बाइक चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान कर कुल 15 बाइक सीज़ की गई। इसके अतिरिक्त 15 अन्य वाहन चालकों का यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम मे 5500/-चालान शुल्क वसूला।