Launch of Garhwali film “Ya Kannu Rishta”
देहरादून। Launch of Garhwali film “Ya Kannu Rishta” कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के सिल्वर सिटी मॉल में गढ़वाली फिल्म “य कन्नु रिश्ता” का विधिवत शुभारंभ किया। मंत्री जोशी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक के उपन्यास ‘छूट गया पड़ाव’ पर बनी यह फिल्म उत्तराखण्ड की संस्कृति तथा सांस्कृतिक धरोहरों को देश एवं विदेश तक प्रचारित करने में अहम भूमिका निभायेगी।
उन्होंने फिल्म की सफलता की कामना करते हुये पूरी टीम को बधाई भी दी। इस अवसर पर निर्माता अंकित कंडियाल लक्की, कार्यकारी निर्माता डॉ. बेचैन कण्डियाल, निर्देशक गणेश वीरान एवं बी.एस. नेगी, सुशीला रावत, वीरेंद्र नेगी राही, मनोहर सती, संदीप सिंह, राजेंद्र नेगी प्रोडक्शन, प्रदीप नेगी, बीजेपी महानगर महामंत्री सुरेन्द्र राणा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र ढिल्लो, महेश पांडेय, नरेश नौड़ियाल आदि उपस्थित रहे।