पटाखा गोदाम में लगी आग, तीन कर्मचारी जिंदा जले

Fire broke out in the firecracker warehouse
मौके पर पहुंची पुलिस।

Fire broke out in the firecracker warehouse

रुड़की। Fire broke out in the firecracker warehouse रुड़की मुख्य बाजार में पंचायती धर्मशाला के पास पटाखा गोदाम आग लगने से तीन कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि कई लोग झुलस गए हैं। हादसे से यहां बाजार में अफरा-तफरी मच गई। यही एक और गोदाम में भी आग लग गई।

पुलिस ने दो कर्मचारियों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर पहुुची पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह रुड़की के कानून ज्ञान मोहल्ले में एक पटाखा गोदाम में आग लग गयी। उस समय दुकान पर कुछ ग्राहक भी मौजूद थे और बेसमेंट में पांच मजदूर पटाखे बनाने का काम कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि चरखी की चिंगारी से गोदाम के अंदर रखे पटाखों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तेज धमाकों के साथ गोदाम में आग लगी तो आसपास के मोहल्ले में भी भगदड़ मच गई।

जबकि गोदाम के अंदर काम कर रहे 16 वर्षीय अरमान निवासी इमलीखेड़ा, सूरज निवासी जामनगर, नीरज निवासी ढंडेरा, अदनान निवासी माही ग्राम और एक अन्य युवक मौजूद थे। गोदाम में लगी आग से अरमान, अदनान और एक अन्य की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि गोदाम मालिक अतुल का बेटा भी दुकान पर मौजूद था। आग लगने से पहले वह दुकान के पास ही घर चला गया था। पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।

उधर मौके पर एसएसपी अजय सिंह, एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह अमित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। आग कैसे लगी अभी इस मामले का खुलासा नही हो पाया है। इस मामले की पड़ताल की जा रही है।