पुलिस ने अवैध रूप से संचालित हुक्का बार बंद कराया

Police closed illegally operated hookah bar

Police closed illegally operated hookah bar

देहरादून। Police closed illegally operated hookah bar पटेलनगर पुलिस ने बीती देर रात एक हुक्काबार में छापा मारकर चार हुक्के सहित अन्य सामान बरामद किया है। कार्यवाही के बाद हुक्काबार को बंद करा दिया गया है।

पटेलनगर पुलिस लगातार नशे के सौदागरों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है। जिससे कि नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा सके। पटेलनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि आईटीआई के समीप एक स्थान पर अवैध रूप से हुक्काबार संचालित हो रहा है।

सूचना मिलने के बाद बीती देर रात आईएसबीटी चैकी इंचार्ज संजीत कुमार मौके पर छापा मार दिया। जिससे वहां पूरी तरह से हड़कंप मच गया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हुक्का बार से कुछ सामग्री के साथ कई हुक्के बरामद किए। जिसके बाद हुक्का बार को बंद करा दिया गया। इस मामले में पुलिस पूरी तरह से पड़ताल कर रही है।