सिख समाज के प्रतिनिधियों ने की मुख्यमंत्री से भेंट

Representatives of Sikh society met the Chief Minister

Representatives of Sikh society met the Chief Minister

देहरादून। Representatives of Sikh society met the Chief Minister मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिक्खों के नौवें गुरु तेग बहादुर साहेब जी के 400 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई दी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में सिख समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को गुरु तेग बहादुर साहेब जी का चित्र भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर वीरता और साहस के प्रतीक थे। मानवता और धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर के त्याग को देश कभी नहीं भुला पायेगा। उन्हें  हिंद दी चादर कहा जाता है। उन्होंने धार्मिक, सांस्कृतिक, वैचारिक स्वतंत्रता के साथ निर्भयता से जीवन जीने का मंत्र भी दिया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक मदन कौशिक, महामंत्री संगठन अजेय कुमार, विधायक खजानदास,  मेयर सुनील उनियाल गामा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, उत्तराखंड सिख विकास परिषद् के अध्यक्ष बलजीत सिंह सोनी|

गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरुबख्श सिंह, रेसकोर्स गुरुद्वारा के अध्यक्ष बलवीर सिंह, नानकसर गुरुद्वारा के अध्यक्ष सतनाम सिंह, पटेल नगर गुरुद्वारा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह, गुलजार सिंह, राकेश चुघ, गुरुप्रीत जोली, रविंद्र आनंद, मनप्रीत, सुरेंद्र एवं अन्य गुरुद्वारों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

जरा इसे भी पढ़े

आंदोलनरत स्वास्थ्य कर्मियों के समर्थन में उतरे कांग्रेसी
कैबिनेट मंत्री ने निर्माणाधीन ‘उत्तराखण्ड निवास’ का निरीक्षण किया
सरकार सिर्फ और सिर्फ मुद्दे से भटकाने का काम कर रही : अरुणोदय सिंह परमार