CM Dhami’s road show before nomination
पत्नी ने लगाया विजय तिलक
चंपावत। CM Dhami’s road show before nomination उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव सियासी केंद्र बना हुआ है। आज पार्टी के तमाम दिग्गजों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नामांकन के लिए पहुंचे हैं। चंपावत में 31 मई को उपचुनाव होना है और तीन जून को नतीजा आएगा। सीएम के सामने कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है।
धामी को सीएम की कुर्सी पर बने रहने के लिए उपचुनाव जीतना जरूरी है। वह खटीमा से विधानसभा चुनाव हार गए थे।नामांकन से पहले सीएम धामी का जगह-जगह स्वागत किया गया। सबसे पहले सीएम की पत्नी ने उन्हें विजय तिलक लगाया।
आज चम्पावत विधानसभा उपचुनाव के नामांकन हेतु बनबसा से चम्पावत जाते हुए बनबसा, टनकपुर, अमोड़ी, स्वाला, धौन, बनलेख आदि स्थानों पर देवतुल्य जनता, कर्मठ कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। मैं आप सभी का इस अपार स्नेह और आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/HWJCW72ULz
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 9, 2022
वहीं चंपावत बनबसा में विधायक रेखा आर्य ने सीएम का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बेहद महत्वपूर्ण दिन है। हम सभी उत्साहित हैं। रेखा आर्य के अलावा पार्टी के नेताओं ने कहा कि चंपावत में सीएम धामी की ऐतिहासिक जीत होगी। चंपावत के चुनावी समर में सरकार के सभी मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं। पार्टी चंपावत उपचुनाव के लिए अलग से रणनीति बना रही है।
Pushkar Singh Dhami ने जनता का अभिवादन स्वीकारा
पिछले दिनों राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की बैठक में चंपावत उपचुनाव के लिए एक टीम का एलान कर दिया गया था। पार्टी ने इस सीट पर कमजोर बूथों पर काम शुरू किया। प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई सीएम धामी के स्वागत के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। सड़क मार्ग से जाते वक्त सीएम ने टनकपुर में जनता का अभिवादन स्वीकारा।
सीएम का काफिला खटीमा से बनबसा और टनकपुर होते हुए चंपावत पहुंचा है। इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे हैं। उपचुनाव में नामांकन से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी के दिगग्ज नेताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन किया।
जरा इसे भी पढ़े
विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले
मुख्यमंत्री धामी ने किया गंगा पूजन
चंपावत विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को घोषित किया प्रत्याशी