Kalpana Saini files nomination for Rajya Sabha
देहरादून। Kalpana Saini files nomination for Rajya Sabha उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए बीजेपी उम्मीदवार कल्पना सैनी ने विधानसभा में अपना नामांकन भर दिया है। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
नामांकन से पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रदेश कार्यालय में सभी विधायकों की बैठक बुलाई। बैठक में विधायकों को प्रस्तावक बनाने पर चर्चा हुई। बैठक के बाद पार्टी प्रत्याशी कल्पना सैनी विधानभवन पहुंची और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
राज्यसभा के लिए नामांकन विधानसभा सचिव के कार्यालय में किया गया। इस दौरान प्रस्तावक के तौरे पर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत भी मौजूद रहे।
राज्यसभा सदस्य पद हेतु भाजपा प्रत्याशी @drkalpanasaini जी के आज नामंकन किया। नामांकन के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री @madankaushikbjp जी, प्रदेश प्रभारी श्री @dushyanttgautam जी, महामंत्री संगठन श्री @ajaeybjp जी सहित मंत्री, विधायक मौजूद रहे। pic.twitter.com/U5iFfNOPkU
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) May 31, 2022
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यसभा प्रत्याशी कल्पना सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है और वह पूरे भरोसे के साथ पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। 31 मई मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था।
1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 3 जून को नाम वापसी की तिथि है। निर्वाचन की औपचारिक घोषणा 10 जून को होगी। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर कल्पना सैनी का निर्विरोध निर्वाचन तय है।
दरअसल, कम संख्याबल होने के कारण कांग्रेस ने चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारा है। वहीं, बीजेपी के पास विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत है। बीजेपी के अपने 47 विधायक हैं, दो निर्दलीय और दो बसपा विधायक भी हैं। कांग्रेस के 19 विधायक हैं।
जरा इसे भी पढ़े
मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालयों में तैनात होंगे हटाये गये कार्मिक
भाजपा से कल्पना सैनी होंगी राज्यसभा प्रत्याशी
बिना बीएसएफ के सहयोग के साहसिक पर्यटन संभव नहीं : महाराज