55 लाख की स्मैक सहित एक नशा तस्कर गिरफ्तार

55 लाख की स्मैक सहित एक नशा तस्कर गिरफ्तार

A drug smuggler arrested with smack worth 55 lakhs

रूद्रपुर। A drug smuggler arrested with smack worth 55 lakhs एसटीएफ व जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक अर्तराज्यीय नशा तस्कर को भारी मात्रा में स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपी यूपी से स्मैक लाकर उसकी सप्लाई उत्तराखण्ड के कुमांऊ मण्डल में किया करता था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बीते रोज एसटीएफ व थाना पुलभट्टा पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक अंर्तराज्यीय नशा तस्कर नशीले पदार्थो की बड़ी खेप लेकर आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ व थाना पुलभट्टा पुलिस टीम ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया।

इस दौरान संयुक्त टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया। टीम द्वारा जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह सकपका कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 537 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

पूछताछ में उसने अपना नाम मुस्ताक पुत्र मिठ्ठू निवासी टनकपुर व हाल पीलीभीत उत्तर प्रदेश बताया। बताया कि वह यूपी के अकबर नाम के एक व्यक्ति से यह स्मैक लाया था जिसे वह रूद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा व टनकपुर में सप्लाई करना चाहता था।

बहरहाल पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट की तहत गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है। बरामद स्मैक की कीमत 55 लाख रूपये से अधिक बतायी जा रही है।