- 200 से अधिक लोगों ने कराया स्वास्थ्य प्रशिक्षण
- कांवली वेलफेयर सोसाइटी की और से आयोजित हुआ शिविर
देहरादून। कांवली वेलफेयर सोसाइटी की और से ग्राफिक एरा हॉस्पिटल देहरादून के सहयोग से मदरसा फ़ैज़ुल उलूम के परिसर में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल से आए अनुभवी डॉक्टरों व उनके मेडिकल स्टाफ ने निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच, परामर्श और आवश्यक चिकित्सीय मार्गदर्शन प्रदान किया। 200 से अधिक लोगों ने शिविर में पहुंच कर लाभ उठाया। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान मदरसे में अध्ययनरत छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण एवं प्राथमिक स्वास्थ्य जागरूकता भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांवली वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सय्यद मौहम्मद अरशी ने बताया कि कांवली वेलफेयर सोसाइटी न केवल सामाजिक एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कार्य कर रही है, बल्कि मदरसा फ़ैज़ुल उलूम कांवली का संचालन भी सोसाइटी की और से ही किया जाता है। उन्होंने जानकारी दी कि मदरसा मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान है, यहाँ धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ एनसीइआरटी पैटर्न के अनुसार आधुनिक शिक्षा भी प्रदान की जाती है।
मदरसे के प्रधानाचार्य हाफ़िज़ शाह नज़र ने आयोजन के लिए कांवली वेलफेयर सोसाइटी एवं ग्राफिक एरा हॉस्पिटल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस शिविर के माध्यम से न केवल स्थानीय नागरिकों, बल्कि मदरसे में अध्ययनरत छात्रों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया, जो उनके सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।
वरिष्ठ समाजसेवी जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने अपने वक्तव्य में कहा सामाजिक संस्थाओं की और से आयोजित ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करते हैं और आमजन को सीधे लाभ पहुँचाते हैं। पार्षद रेनू देवी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर आयोजित चिकित्सा शिविरों से आम नागरिकों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध होती हैं, जिससे समाज अधिक सशक्त बनता है। शिविर के समापन पर सभी डॉक्टरों और उनके सहयोगी मेडिकल स्टाफ को कांवली वेलफेयर सोसाइटी की ओर से शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मदरसे के अध्यापक, जामा मस्जिद कांवली के इमाम मुफ़्ती मोहम्मद जाबिर, कारी नौशाद, कारी कामिल, पूर्व पार्षद राजेश पुंडीर, कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष हाजी अब्दुल खालिक, पूर्व सचिव निसारूद्दीन, गुलशेर अहमद, नईम अहमद, सोसाइटी के उपाध्यक्ष शौकीन अली, सचिव वसीम अहमद, कोषाध्यक्ष शाकिर अली, सदस्य महताब अली, मोहम्मद सोहेल, आमिर सोहेल, शादाब सैफी, शिक्षिकाएँ ईशा परवीन, मुस्कान, आयशा व आफरीन आदि मुख्य रूप से मौजूद रही।



