उन्नाव (यूपी)। सरसों पेराई कराने गए छात्र की कोल्हू में कड़ा फंस जाने से दर्दनाक मौत हो गई। कारखाना स्वामी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाया। परिजनों के द्वारा शव को आगरा एक्सप्रेस वे के अन्डर पास के नीचे रखकर लगभग दो घण्टे तक हंगामा किया गया। हंगामा की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी हसनगंज व क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ के समझाने पर हंगामा समाप्त किया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार औरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैनी भावा खेड़ा गाव निवासी सचिन पुत्र रामासरे उर्फ पूती उम्र 18 शनिवार को भावा खेड़ा चौराहे पर सरसों को पेराई कराने के लिए कारखाना लेकर गया था और वह अपना सरसों खुद पेरने लगा था। अचानक सरसों की खरी निकालते वक्त हाथ में पहने कड़ा स्पेलर में फस गया जिससे सरसों को पेराई कराने आए राजकीय इंटर कालेज इनायत पुर बर्रा का इन्टर के छात्र की दर्द नाक मृत्यु हो गई।
मृत्यु की सूचना पुलिस को कारखाना स्वामी ने स्थानीय थाना में दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने कारखाना के अन्दर स्पेलर में फंसे युवक को निकाला पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव को लेकर आगरा एक्सप्रेसवे के अंडरपास के नीचे रखकर हंगामा शुरू कर दिया और हंगामा की सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी हसनगंज रामदेव निषाद ने परिजनों को समझाया।
2 घंटे तक ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा एसडीएम के समझाने पर परिजनों ने कारखाना संचालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम भेजने पर राजी हुए क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद चौरसिया के निर्देश पर स्थानीय थाना में कारखाना स्वामी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।
थाना प्रभारी अश्वनी में से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था मृतक की एक बहन व मृतक की मां का रो-रो कर हाल बेहाल है।
इस संबंध में जब उप जिला अधिकारी हसनगंज उन्नाव रामदेव निषाद ने बताया कि स्पेलर में फंस कर छात्र की दर्दनाक मौत हो गई जिसकी सूचना पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचे परिजनों को समझाया गया है हालांकि परिजनों के समझाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना स्तर पर करवाई जा रही है। जबकि स्पेलर के बारे में खाद एवं रसद विभाग द्वारा सैंपलिंग भरकर जांच भी कराई जा रही है।