देहरादून। Accused arrested with Rs 31 lakh पुलिस ने महिन्द्र शोरूम की चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को 31 लाख रूपये की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल ने बताया कि 24 दिसम्बर को महिन्द्र शोरूम के एकाउंटेंट युगल किशोर उनियाल ने नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनके शोरूम से रात्रि में किसी ने लाखों की नगदी चोरी हो गयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध #दून_पुलिस एक्शन मोड में, चोरी की बडी घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया खुलासा,महिन्द्रा शोरूंम हरिद्वार बायपास रोड अजबपुर कला देहरादून में हुई लाखों रुपये की चोरी में एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime pic.twitter.com/Y70f4E8ASY
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) December 26, 2023
शोरूम में घटनास्थल निर्माणधीन भवन ग्राउण्ड फ्लोर पर है जहां सुरक्षा के दृष्टिगत कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। शोरूम के अन्दर जाने के लिए दोनों तरफ से खुला है। वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। जिसके बाद पुलिस ने मैनुअल पुलिसिंग करते हुए घटना के खुलासे के लिए सत्यापन अभियान करते हुए पुराने चोरों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी।
इसी दौरान पुलिस को सूचला मिली कि चिसोपानी नौका क्लेमनटाउन निवासी दीपक जो पूर्व मे ंचोरी की कई घटनाओं में जेल जा चुका है । उसके पास पांच-पांच सौ के नोटों की कई गड्डियां दिखायी दी है। जिसके बाद पुलिस ने दीपक पुत्र अशोक कुमार को दौड़वाला के पास से गिरफ्तार किया।
तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके कब्जे से एक लाख 3500 रूपये नगद बरामद कर लिये। जिसने बताया कि यह रूपये उसने महिन्द्र शोरूम से चोरी किये थे तथा बाकी के रूपये उसक बहन के घर बड़कली में रखे हुए हैं। पुलिस ने उसकी बहन के घर से 30 लाख रूपये बरामद लिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकों न्यायालय में पेश किया। जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।