Arrested for firing on a minor girl
देहरादून। Arrested for firing on a minor girl पटेलनगर क्षेत्र में हुई छात्रा पर फायर किये जाने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास सेे घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है। आरोपी का एक साथी फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बीती 30 नवम्बर को पटेलनगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा पटेलनगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी नाबालिग पुत्री जब 29 नवम्बर की शाम ट्यूशन से स्कूटी द्वारा घर आ रही थी तो रास्तें में उसे दो लोगों ने रोका और उस पर फायर झौंक दिया, जिसमें वह बालकृबाल बची है।
देहरादून: दिनांक 29.11.2022 की शाम को ट्यूशन से अपने घर जा रही युवती पर तमंचे से फायर करने वाले अभियुक्त को #UttarakhandPolice ने किया गिरफ्तार। धारा 307 भादवि में अभियोग पंजीकृत, तमंचा बरामद।#UKPoliceFightsCrime#ApraadhParPrahaar pic.twitter.com/Brs7BbdOsE
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) December 1, 2022
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। छात्रा पर फायर करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीमों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह एक सूचना के बाद घटना के आरोपी अक्षय कुमार पुत्र जोगेन्द्र निवासी सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है।
आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह पीड़िता को दो साल से जानता है और बात करता है। लेकिन पिछले पांच माह से हमारे बीच विवाद हो गया और उसने बात करना बंद कर दिया। जिस कारण गुस्से में आकर मैने अपने दोस्त नकुल पुत्र जयकरण निवासी सहारनपुर के साथ मिलकर एक देशी तमंचे से उक्त जिसमें वह बच गयी।
बहरहाल पुलिस ने आरोपी अक्षय कुमार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं आरोपी के दूसरे साथी नकुल की तलाश की जा रही है।