Being robbed by giving expensive pulses
दाल चना ₹57 प्रति किग्रा दिया जा रहा कार्ड धारकों को
हिमाचल सरकार दे रही ₹33 प्रति किग्रा
बाजार भाव चल रहा फुटकर में ₹50-52 प्रति किग्रा
विकासनगर। Being robbed by giving expensive pulses जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह ने कहा कि सरकार प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को जबरन प्रतिमाह 2 किलो दाल चना ₹57 प्रति किग्रा देकर मुफ्त में प्रदेश की जनता पर अहसान जता रही है, जबकि खुले बाजार में दाल चना का भाव फुटकर में ₹50-52 प्रति किग्रा है।
नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे कम संसाधन वाले राज्य प्रदेश के एनएफएसए कार्ड धारकों को ₹ 33 प्रति किग्रा एवं एपीएल को ₹43 प्रति किग्रा दाल चना वितरण कर रही है|
हिमाचल सरकार कई अन्य वस्तुएं बहुत कम रियायती दरों पर कार्ड धारकों को मुहैया करा रही है, जोकि जनता को बहुत बड़ी राहत है, लेकिन हमारी लोकप्रिय सरकार जनता को रियायत देने के बजाय लूटने का काम कर रही है द्यदोनों प्रदेश को-ऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन से ही दाल की आपूर्ति कराते हैं।
सरकार को थोड़ा-बहुत अनुसरण हिमाचल सरकार का करना ही चाहिए। नेगी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि राशन दुकानों हेतु आपूर्ति होने वाली दाल एवं बाजार में उपलब्ध होने वाली दाल के मूल्यों की समीक्षा कराए, जिससे सरकारी धन (सब्सिडी के रूप में) लुटने से बच सके एवं जनता भी लुटने से बच सकें।
मोर्चा शीघ्र ही इस मामले को शासन के समक्ष रखेगा। पत्रकार वार्ता में दिलबाग सिंह, नारायण सिंह चौहान व अमित जैन मौजूद रहे।
जरा इसे भी पढ़े
सूबे में स्थापित होगा सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम
शिक्षा विभाग को शीघ्र मिलेंगे 449 प्रवक्ता : धन सिंह रावत
निर्माण कार्य को ससमय, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के सीएम ने दिए निर्देश