भाजपा विधायक ने किया देवी देवताओं का अपमान : आजाद अली

BJP MLA insulted the deities

आप की पछवादून जिला कार्यकारिणी भंग

देहरादून| BJP MLA insulted the deities आम आदमी पार्टी ने अपनी पछवादून देहरादून आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी, विधानसभाओं की कार्यकारिणी, जिला पछवादून देहरादून कार्यकारिणी भंग की। आगामी दिनों में जल्द ही जिला पछवादून देहरादून में आपसी वार्तालाप कर कार्यकारिणी का पुनः गठन सर्वसम्मति से किया जाएगा। यह जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पछवादून देहरादून जिला प्रभारी आजाद अली ने दी।

साथ ही भाजपा विधायक बंशीधर भगत द्वारा अमर्यादित बयान विद्या के लिए ‘‘सरस्वती तो धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ’’ बोलकर देवी देवताओं का अपमान किया है। विवादित बयान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चुप्पी भाजपा के नेताओ द्वारा बार-बार देवी देवताओं एवं महिलाओं पर दिए अपमानित बयान को बढ़ावा है।

अजाद अली ने बीजेपी-कांग्रेस पर भर्ती घोटालों से लेकर विधानसभा सचिवालय में अपने चहेतों को नौकरी देने के मामलों में एवं अंकिता भंडारी केस व हाकम सिंह से जुड़े व्यक्तियों की सीबीआई से जांच कराये जाने की मांग की। जिससे कि उक्त प्रकरणों में निष्पक्षता से जांच उपरांत बड़े मगरमच्छों पर कठोर कानूनी कार्रवाई हो पाए।

साथ ही अजाद अली ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ईमानदारी की मिसाल आम आदमी पार्टी के नेताओं को सरकारी एजेंसी द्वारा बेवजह प्रताड़ित किया जाना बंद किया जाए। उन्होंने कहा जनता सब देख रही है जनता इसका वक्त आने पर बखूबी जवाब देगी।

जरा इसे भी पढ़े

आप ने किया स्मार्ट सिटी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन
सीबीआई का दुरुपयोग कर रही केंद्र सरकारः आप
देश के शहीदों के प्रति पूर्ण समर्पण : डिंपल