मसूरी में बुलाख व्हाइटफ्लावर रिसॉर्ट की हुई शुरुआत

Bulaakh Whiteflower Resort has opened in Mussoorie

देहरादून। उत्तराखंड की उभरती आतिथ्य कंपनी व्हाइटफ्लावर होटल एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने संचालन का एक वर्ष सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस मौके पर कंपनी ने अपने नए प्रोजेक्ट बुलाख व्हाइटफ्लावर रिसॉर्ट मसूरी के लॉन्च की जानकारी दी है।

मसूरी में शुरू किया गया बुलाख व्हाइटफ्लावर रिसॉर्ट खास तौर पर वेलनेस और आरामदायक जीवनशैली को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यहाँ योग और ध्यान जैसी गतिविधियों के लिए शांत वातावरण उपलब्ध है, जो इसे स्लो ट्रैवल और माइंडफुल गेटअवे के लिए उपयुक्त बनाता है।

इस अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव बिसोया ने कहा कि एक साल का सफर उनके लिए सीख और भरोसे से भरा रहा है। उनके अनुसार कंपनी का फोकस धीरे लेकिन मजबूती से आगे बढ़ने पर है, ताकि उत्तराखंड में वेलनेस और अनुभव आधारित आतिथ्य को एक नई पहचान दी जा सके।