Chandpur Sainik Colony Murder case
शादाब अली
रुद्रपुर। Chandpur Sainik Colony Murder case काशीपुर थाना पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया है। हत्याकाण्ड में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को काशीपुर कोतवाली में एसपी अभय कुमार सिंह ने खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि 5 फरवरी को मंगल सिंह निवासी मछरिया थाना कटघर मुरादाबाद यूपी ने पुलिस को तहरीरी दी। बताया कि उसका भाई मुकेश कुमार अपने मकान ग्राम चांदपुर सैनिक कालोनी आया था और 28 जनवरी 2023 से उसका फोन बंद आ रहा था।
4 फरवरी को वह अपने मामा विजय कुमार के साथ चांदपुर सैनिक कालोनी आया तो देखा कि उसके भाई का शव अन्दर मृत अवस्था में पड़ा है। उसके रूपये व फोन भी गायब था। तहरीर में 29 जनवरी 2023 को भाई के साथ उसके परिचित गौतम बाल्मीकि,रवि कुमार उर्फ गोगली तथा दीपक ने कमरे में बैठकर शराब पी थी।
मृतक के भाई ने तीनों पर भाई मुकेश की हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीरी के आधार पर आरोपियों को पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी काशीपुर ने बताया कि सीओ वन्दना वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के निर्देशन में खुलासा में पुलिस जुट गई।
पुलिस ने घटना स्थल व मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त तीनों को संदिग्धावस्था में हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में तीनों ने घटना को अंजाम देने की बात कबूल की।
एसपी काशीपुर ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने मृतक मुकेश की हकीकत बताई तो पुलिस सकते में पड़ गई। पुलिस के अनुसार आरोपी दीपक और मृतक मुकेश के बीच गहरी दोस्ती थी। दीपक ने ही दो अन्य आरोपियों से दोस्ती कराई थी।
दीपक को ही मुकेश बाजार में मिला था। तीनों आरोपी और मृतक मुकेश ने कच्ची शराब पी। इसके बाद तीनों ने चाकू से हमला कर मुकेश को ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू, फोन,,बाईक,रुपए भी बरामद कर लिए।