इस धर्मार्थ औषधालय का संचालन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० वीरेंद्र दत्त सेमवाल द्वारा किया जाएगा। धर्मार्थ औषधालय प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को संचालित होगा, इसमें नर्सिंग स्टाफ कु० अंजली सिंह का सहयोग रहेगा। जिन रोगियों को उच्च चिकित्सा की आवश्यकता होगी उन्हे सुभारती अस्पताल संदर्भित किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईडब्ल्यूसी की राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमती राकेश धवन ने की। इस अवसर पर सुभारती अस्पताल के मार्केटिंग, प्रचार-प्रसार एवं प्रमुख डॉ० प्रशांत कुमार भटनागर मुख्य अतिथी रहे। इस मौके पर एआईडब्ल्यूसी सहसपुर की केंद्र प्रभारी कु० अक्षरा वडाळीकर ने ओएसडी-विपणन हरीश शर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी विकेंद्र कठैत, विशेष कार्याधिकारी बलवंत सिंह बोहरा को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में अस्पताल के सहायक निदेशक अमित जोशी, जन-संपर्क अधिकारी सनी धीमान, सहायक अस्पताल कार्यकारी सतीश कुमार शुभम का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में बीडीसी सदस्य राज कमल रावत, विद्यूत विभाग से मोहम्मद जावेद, नगर मोलना सौद साहिब, वार्ड सदस्य मेहमूद नगर फुरकान बाही, हाजी सलीम आदि का सहयोग रहा।