Chief Minister Dhami performed Ganga Pujan
हरिद्वार। Chief Minister Dhami performed Ganga Pujan गंगा सप्तमी के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे और यहां गंगा पूजन व आरती में शामिल हुए। इस दौरान उनकी पत्नी गीता धामी में मौजूद रहीं। वहीं मां गंगा का जन्म दिवस मानी जाने वाली गंगा सप्तमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं।
आज हर की पैड़ी पर श्रीगंगा सभा द्वारा गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर आयोजित माँ गंगा जन्मोत्सव में सम्मिलित हुआ। इस शुभ अवसर पर मैंने मोक्षदायिनी माँ गंगा की पूजा-अर्चना करते हुए समस्त श्रद्धालुओं की सुरक्षित चारधाम यात्रा एवं प्रदेशवासियों के सुख एवं समृद्धि हेतु प्रार्थना की। pic.twitter.com/hKX1LRSNKr
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 8, 2022
हरकी पैड़ी समेत आसपास के गंगा घाटों पर भोर से ही श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। हरकी पैड़ी की प्रबंध कार्यकारिणी संस्था श्रीगंगा सभा की ओर से विशेष आयोजन का इंतजाम किया गया है।गंगा स्नान और पूजन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हरकी पैड़ी पहुंचे।
कोरोना काल के दो साल बाद यह पहला मौका है जब गंगा सप्तमी के इस महापर्व पर श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड समेत सभी गंगा घाटों पर डुबकी लगाने और धर्म कर्म करने की बिना रोक-टोक अनुमति है।
जरा इसे भी पढ़े
चंपावत विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को घोषित किया प्रत्याशी
केदारनाथ धाम के कपाट खुले, 10 हजार से अधिक श्रद्धालु बने कपाट खुलने के गवाह
वरिष्ठ जर्नलिस्ट अनिल नेगी का निधन