CM Dhami flags off the trauma chariot
देहरादून,। CM Dhami flags off the trauma chariot मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास से एम्स के ट्रामा रथ का फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स ऋषिकेश द्वारा ट्रामा रथ के माध्यम से मेडिकल कॉलेजों और अन्य विद्यालयों में जाकर आम लोगों को इस चिकित्सा पद्धति के बारे में जागरूक करने एवं प्रशिक्षित करने का अभियान छेड़ा है, यह सराहनीय प्रयास है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है। चिकित्सा के क्षेत्र में इस तरह की पहल कारगर साबित होंगी। एसोसिएट प्रो. एम्स ऋषिकेश डॉ. मधुर उनियाल ने कहा कि 11 से 17 अक्टूबर तक ट्रामा सप्ताह के तहत एम्स ऋषिकेश का ट्रामा रथ राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अन्य विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं तथा आम जनमानस को चिकित्सा के प्रति तात्कालिक सहायता और आवश्यक इलाज की जानकारी देगा एवं उन्हें प्रशिक्षित करेगा।
आज मुख्यमंत्री आवास से एम्स ऋषिकेश द्वारा मनाए जा रहे ‘ट्रॉमा सप्ताह’ के अंतर्गत ट्रॉमा रथ का फ्लैग ऑफ किया।
ट्रॉमा रथ के माध्यम से आम लोगों को इस चिकित्सा पद्धति के बारे में जागरूक एवं प्रशिक्षित किया जाएगा। pic.twitter.com/fD5RfIz4lR
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 11, 2022
यह ट्रामा रथ उत्तराखंड के आम जनमानस में ट्रॉमा चिकित्सा के प्रति जन जागरूकता लाकर उन्हें दुर्घटना के दौरान किस प्रकार से फर्स्ट ऐड दिया जाता है और घायल व्यक्ति की जान कैसे बचाई जा सकती है, इसका प्रशिक्षण देगा।
सप्ताह भर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत ट्रॉमा रथ अलग अलग दिनों में अलग अलग स्थानों पर एम्स के ट्रॉमा विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस अवसर पर विधायक सुरेश गड़िया, डॉ. अजय कुमार, डॉ. कमलेश बैरवा, डॉ. पी. सी. मीणा, डॉ. दिनेश पंचाल उपस्थित थे।
जरा इसे भी पढ़े
मुलायम सिंह के निधन पर सीएम धामी सहित कई नेताओं ने जताया दुख
मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी व वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं
उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित : सीएम