देहरादून। रविवार को हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में भगदड़ हादसे के बाद सीएम धामी एक्शन में हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घायलों से मिलने के लिए हरिद्वार पहुंचे। जहां जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना। इससे पहले सीएम धामी ने इस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं।
एम्स, ऋषिकेश पहुंचकर मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं का कुशलक्षेम जाना। चिकित्सकों से घायलों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुए लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा… pic.twitter.com/CWFrCT7CDn
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 27, 2025
बता दें रविवार सुबह हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ थी. वीकेंड होने के कारण दूसरे राज्यों से श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि मंदिर के मुख्य सीढ़ी पैदल मार्ग पर ज्यादा भीड़ बढ़ने से भक्तों के बीच भगदड़ की स्थिति बन गई। सीढ़ी मार्ग पर श्रद्धालु एक दूसरे के ऊपर गिरे। जिसके कारण यहां बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, 29 लोग घायल बताये जा रहे हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार जिला अस्पताल पहुंचकर मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में घायल हुए लोगों से मिले। सीएम धामी ने घायलों का हर संभव उचित इलाज मुहैया कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद सीएम धामी ने घटनास्थल की बारीकी से जानकारी ली।