CM gave the message of cleanliness by sweeping the road
देहरादून। CM gave the message of cleanliness by sweeping the road मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पंतनगर, उधम सिंह नगर स्थित जी.बी पंत यूनिवर्सिटी परिसर में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, इस दौरान उन्होंने स्वयं सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली, समृद्ध एवं समरस भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है। आज विश्व स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। प्रधानमंत्री जी का जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है।
आज गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विश्वविद्यालय परिसर के आस-पास सफाई कर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के जन्मदिवस पर पूरे देश में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े में अपना योगदान दिया। pic.twitter.com/RPlTINBEFu
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 18, 2022
इस अवसर पर पूरे राज्य के अंतर्गत स्वच्छता, रक्तदान, संगोष्ठियां एवं सेवा के अन्य कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस दौरान विधायक शिव अरोड़ा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, मेयर रामपाल सिंह, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, जिला अधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टी.सी, डायरेक्टर जीबी पंत यूनिवर्सिटी आशीष भटगाई एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
जरा इसे भी पढ़े
2025 में उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती मनाएगा : CM Dhami
पीएम के जन्मदिन पर सीएम ने की स्वच्छता अभियान की शुरुआत
सीएम ने संकल्प दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया