CM listened to the problems of the public in Nainital Club
कैंचीधाम में मुख्यमंत्री ने की पूजा-अर्चना
नैनीताल/देहरादून। CM listened to the problems of the public in Nainital Club मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद नैनीताल भ्रमण के दूसरे दिन रविवार को नैनीताल क्लब में सुबह से ही आम जनता की समस्याओं को सुना। इसके उपरांत उन्होंने सड़क मार्ग से होते हुए भीमताल विकासखंड के क्षेत्रांतर्गत भवाली मंदिर कैंची धाम में पहुंचकर बाबा नीब करोरी महाराज जी के दर्शन करते हुए ध्यान योग, पूजा-अर्चना की व प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
आज नीब करौरी महाराज जी की तपोस्थली श्री कैंची धाम में पूजा-अर्चना की। पूज्य बाबा जी ने साधनाकाल में जिस शिलाखण्ड पर तपस्या की आज उस पवित्र स्थल के दर्शन का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मैंने भी कुछ समय बैठ कर श्रीराम नाम का जप किया जिसे पूज्य बाबा जी भी सदैव जपा करते थे। pic.twitter.com/nymBZa07Gh
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 15, 2022
श्री धामी ने मंदिर में आए भक्तों से वार्ता की व मंदिर के पुजारी से मंदिर परिसर में पानी, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि भक्तों को मन्दिर परिसर मे किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए आवश्यक कार्य करने की बात कही। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने सुबह 11:22 बजे हेलीपैड घोड़ाखाल से रुद्रपुर के लिए प्रस्थान किया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, विधायक श्रीमती सरिता आर्य, जिलाधिकारी धीरज सिंह गब्र्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, एसडीएम धारी योगेश मेहरा, जिला प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, ईओ नगर पालिका नैनीताल, अनिल कपूर डब्लू, भावना मेहरा, पार्टी कार्यकर्ता, विभागीय अधिकारी एवं भक्तजनों का भारी जनसमूह उपस्थित रहा।
जरा इसे भी पढ़े
प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर को देश को कृषि एवं बीज उत्पादन में क्रांति लाने का श्रेय जाता है : राज्यपाल
घोड़े के धक्के से खाई में गिरी महिला यात्री, घायल
युवती का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर अश्लील वीडियो डाले