CMO did surprise inspection of health wellness centers
देहरादून | CMO did surprise inspection of health wellness centers मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ मनोज उप्रेती और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन एच एम डॉ निधि रावत द्वारा जनपद में संचालित हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया।
हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर में दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के अनुश्रवण के लिए हेल्थ वैलनेस सेंटर सोड़ा सरोली, ननूर खेड़ा, अंबेडकर बस्ती और बालावाला में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के निरीक्षण के दौरान नलखेड़ा और सोडा सिरौली में सीएचओ उपस्थित नहीं पाए गए, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर की गई।
मुख्य अधिकारी डॉ मनोज उप्रेती ने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अपने केंद्रों से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले सीएचओ के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ निधि रावत, हेल्थ वैलनेस सेंटर जिला कोऑर्डिनेटर सुभांश भट्ट और आईईसी समन्वयक पूजन नेगी उपस्थित रहे।