सीएम की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने खुद को गोली मारी

खुद को गोली मारने वाला सुरक्षाकर्मी प्रमोद रावत।

Commando posted in CM security shot himself

देहरादून। Commando posted in CM security shot himself मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने अपने बैरक में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान ने खुद को गोली क्यों मारी इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। मृतक की पहचान प्रमोद रावत के रूप में हुई है। वह विजय कॉलोनी में रहते थे।

पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा है। उसके बाद से सीएम आवास में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। बताया जा रहा है कि प्रमोद रावत 2016 से सीएम आवास में ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने सीएम आवास के अंदर ही बने बैरिक में खुद को गोली मारी है, जिससे उनकी मौत हो गयी।

घटना की सूचना मिलने पर आईजी गढ़वाल करण सिंह नगलियाल, एसएसपी दिलीप सिंह, एसपी सिटी सरिता डोभाल व सीओ डालनवाला अभिनव चैधरी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, घटना साढ़े तीन बजे की है। प्रमोद रावत नाम के गार्ड ने सरकारी राइफल से अचानक खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर वहां तैनात कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

मृतक गार्ड प्रमोद पौड़ी जिले का रहने वाला था। वह 2007 बैच का सिपाही था। वर्तमान में वह 40वीं बटालियन पीएसी में था। बताया जा रहा है कि घर में भागवत थी तो इसके लिए वह लगातार छुट्टी की मांग कर रहा था। छुट्टी नहीं मिली तो उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि गार्ड की छुट्टी 16 जून से मंजूर हो चुकी थी। उसने छुट्टी मांगी भी 16 जून से ही थी ऐसे में यह कारण आत्महत्या का नहीं हो सकता है।

जरा इसे भी पढ़े

पीसीसी अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर लगाया राज्य की उपेक्षा क आरोप
होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया राज्यपाल का स्वागत
जिले के मंत्री सुबोध उनियाल ने कालसी में सुनीं जनशिकायतें