कांग्रेस व उर्मिला ने एआई से बनाई आडियो क्लिप : सुरेश राठौर

Congress and Urmila created the audio clip using AI

हरिद्वार। भाजपा के निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में विपक्ष के दावों को खारिज करते हुए कहा कि वायरल ऑडियो क्लिप एआई से निर्मित किया गया है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित आडियो क्लिप में प्रदेश के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर विपक्ष की ओर से उछाले जा रहे दावों पर भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने बुधवार को मीडिया के सामने आकर आरोप लगाया कि आडियो क्लिप एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनाई गई है।

आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उर्मिला सनावर के साथ मिलकर पूरी साजिश रची है। उनकी आवाज को कापी कर भाजपा नेताओं को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार को प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इस संबंध में कोई कोर्ट का फैसला नहीं आया है, कोई दल राजनीतिक लाभ लेने के लिए फर्जी आडियो बनवाकर इस तरह का काम करता है तो हम उसकी निंदा करते हैं।

आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उर्मिला से सांठ-गांठ कर आडियो बनवाई है। आडियो की साइबर जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। पूर्व विधायक ने इसे एक गहरा राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए कहा कि सत्य जल्द ही सबके सामने आएगा। सुरेश राठौर ने कहा कि गैर कानूनी तरीके से एआइ से बनाई गई आडियो में उर्मिला सनावर जानबूझकर उन्हें बदनाम करने के लिए अनर्गल आरोप लगा रही हैं।

जानबूझकर भाजपा के देश व प्रदेश के नेताओं का नाम घसीटा जा रहा है। स्पष्ट किया कि आडियो में उनकी आवाज नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि एआइ का सहारा लेकर उनकी आवाज को कापी किया गया है। मांग करते हुए कहा कि उर्मिला के मोबाइल की फारेंसिक जांच होनी चाहिए। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।