कांग्रेस ने फूंका मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला

कांग्रेस ने फूंका मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंकते हुए।

Congress burnt the effigy of Minister Prem chand Aggarwal

बर्खास्त करने की मांग

विकासनगर। Congress burnt the effigy of Minister Prem chand Aggarwal पछवादून कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंका। इस मौके पर पछवादून कांग्रेस की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा ऋषिकेश में युवकांे के साथ बीच सड़क में मारपीट व गालीगलौच की गई, जो कि निंदनीय है। मंत्री ने उत्तराखंड राज्य कि छवि को धूमिल करने का काम किया है।

कांग्रेस कार्यकर्ता विकासनगर में तिलक भवन में एकत्रित हुए व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया। उन्होंने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग की।

लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि यह राज्य के मूल निवासियों के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस वोट कि ताकत से भाजपा को उन्होंने राज्य कि गद्दी पर बैठाया उसी सरकार के मंत्री बीच सड़क पर अपने गनर, पीए के साथ राज्य के युवकों को बेरहमी से पीट रहे हैं।

राज्य के निवासियों को नीचा दिखाने में कभी भी पीछे नहीं रहे

लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल पर ऐसा कोई पहला मामला नहीं है जिससे उत्तराखंड राज्य कि छवि को धूमिल होना पड़ा, उनके खिलाफ ऐसे ऐसे कई मामले हैं।

चाहे अपने बेटे को कोरोना कि आड़ में सरकारी विभाग में नौकरी दिलाना हो या विधानसभा में नौकरियों कि बंदरबांट करना हो। प्रेमचन्द अग्रवाल ने अपनी सत्ता कि हनक से सरकारी तंत्र को अंगूठा दिखाते हुए राज्य के निवासियों को नीचा दिखाने में कभी भी पीछे नहीं रहे।

लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने सीएम पुष्कर धामी से प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की, साथ ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से प्रेमचंद अग्रवाल की विधायकी रद्द करने की मांग भी की।

प्रदर्शनकारियों में अभिनव ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष, भास्कर चुग प्रदेश प्रवक्ता सेवादल, विकास शर्मा प्रदेश सचिव, सुभाष चंबेल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, धीरेंद्र तरियाल, भुवन चंद्र पंत, साजिद, अनुपम कपिल, सुनील तोमर, अशोक जांगड़ा, तनवीर आलम, राजीव शर्मा, एजाज आलम, पिंकी रावत, रुबीना आदि शामिल रहे।