Congress protest against lathi charge continues
देहरादून। Congress protest against lathi charge continues बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज और भर्ती परीक्षाओं में धांधली की सीबीआई जांच की मांगों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन आज सातवें दिन भी जारी रहा। कांग्रेस के विभिन्न विभागों, प्रकोष्ठों एंव अनुषागिक संगठनों द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में सचिवालय कूच कर गिरफ्तारियां दी गयी।
अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस के विभिन्न विभागों, प्रकोष्ठों एंव अनुषांगिक संगठनों के नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए। यहां से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विशाल जुलूस के रूप में अपनी मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया।
पुलिस मुख्यालय से पहले ही पुलिस द्वारा उन्हे बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया गया। इससे आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों में हल्की धक्का मुक्की भी हुई। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं का दमन कर रही है।
बेरोजगार युवाओं की मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी का आह्वान था कि प्रदेश में सात दिवसीय सचिवालय घेराव किया जाएगा जोकि आज सातवें दिन तक जारी रहा, अब बेरोजगार युवाओं की आवाज को जिले एवं ब्लॉक स्तर तक उठाया जाएगा और सत्ता के मद में सोई हुई धामी सरकार को जगाने का कार्य किया जाएगा। pic.twitter.com/RU27e6tkHH
— Karan Mahara (@KaranMahara_INC) February 16, 2023
उन पर लाठीचार्ज किया गया है और उन्हें सभी भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच कराने की उचित मांग से रोका जा रहा है। उन्हांेने कहा कि अगर इन भर्ती घोटालों में सफेदपोश लोग शामिल नहीं है तो सरकार इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग से क्यों बच रही है।
धारा 144 का उल्लंघन करने पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित 100 लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस बेरोजगार युवकों पर लाठीचार्ज के विरोध में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में सचिवालय कूच किया था जिनको आयकर तिराहे पर पुलिस द्वारा रोक दिया गया था।
डालनवाला कोतवाल नन्द किशोर भटट के द्वारा महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला सहित 100 लोगों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज करा दिया है।