कांग्रेस युवाओं के हितों के लिए संघर्ष करती रहेगी : नेगी

Congress will continue to fight for youth

देहरादून। उत्तराखण्ड कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कर्नल रामरतन सिंह नेगी ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में प्रेस को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की और से लागू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन के बारे में जानकारी दी।

उन्होने बताया कि दूसरे चरण के तहत कुमाऊँ मंडल में विभिन्न क्षेत्रों रामनगर, हल्द्वानी, रानीखेत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, और जसपुर में कार्यक्रम आयोजित किये गये। नेगी ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपरोक्त स्थानों पर जाकर आम जनता से संवाद किया व केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, विशेषकर अग्निवीर योजना के कारण युवाओं के भविष्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से जनता को अवगत कराया गया।

इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष रि. कर्नल आर. आर. नेगी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश काग्रेस के पूर्व अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व विधायक रणजीत रावत सहित कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रदेष कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन राजेन्द्र सिंह भण्डारी, कर्नल रि. मोहन सिंह रावत, कैप्टन बचन सिंह नेगी, कैप्टन सहदेव शर्मा, कैप्टन सुषान्त, सुबेदार बलवीर सिंह पंवार, कैप्टन खुशाल सिंह राणा, गोपाल सिंह गडिया, सुबेदार धुलिया लाल व एसएस नेगी आदि उपस्थित थे।