युवाओं को डिजिटल कौशल से सशक्त बनाने की पहलः बहुगुणा
सितारगंज। उत्तराखंड के युवाओं को नए दौर की डिजिटल क्षमता से सशक्त करने के उद्देश्य से कौशल विकास एवं रोजगार निदेशालय (डीएसडीई), सेतु आयोग और एनआईआईटी फाउंडेशन ने मिलकर एक महत्वपूर्ण साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत प्रदेश के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में ‘साइबर सुरक्षा प्लस’ कार्यक्रम लागू किया जाएगा।
कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि सिस्को के सहयोग से शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य साइबर सुरक्षा, डिजिटल साक्षरता, पेशेवर प्रशिक्षण और कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित कौशल जैसी आधुनिक क्षमताओं से हजारों आईटीआई विद्यार्थियों को लैस करना है। यह प्रयास उत्तराखंड के युवाओं को भविष्य के रोजगार के अवसरों के लिए तैयार करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ सितारगंज स्थित राजकीय आईटीआई में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा, सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राज शेखर जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अलावा डीएसडीई, सेतु आयोग, राजकीय आईटीआई संस्थानों और साझेदार संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
बहुगुणा ने कहा कि राज्य सरकार तकनीकी शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण में भविष्य उन्मुख कौशलों को शामिल करने पर विशेष जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि पेशेवर प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यार्थियों की सॉफ्ट स्किल और साक्षात्कार क्षमता को बढ़ाकर उनके रोजगार के अवसरों को विस्तार देना बेहद आवश्यक है।
सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राज शेखर जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि साइबर अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी को देखते हुए युवाओं में साइबर जागरूकता और कौशल विकास की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। एनआईआईटी फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रमुख अखिलेश शर्मा ने कहा कि हर शिक्षार्थी गुणवत्तापूर्ण डिजिटल शिक्षा और भविष्य के अनुरूप कौशल पाने का हकदार है।




