परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों की सीबीआई जांच की मांग

Demand for CBI inquiry into the irregularities in examinations
रैली निकालते बेरोजगार।

Demand for CBI inquiry into the irregularities in examinations

कोटद्वार। Demand for CBI inquiry into the irregularities in examinations उत्तराखण्ड में पेपर लीक मामले और विधानसभा में भर्ती प्रकरण सामने आने के बाद प्रदेश के युवाओं में आक्रोश पनपने लगा है।  उत्तराखंड में भर्तियों में हो रहे भ्रष्टाचार की सीबाईआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले युवाओं ने एक महारैली निकाली।

आयोजित रैली के माध्यम से  युवाओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद बेरोजगार युवाओं ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए सिद्धबली मंदिर में पूजा की। इस अवसर पर बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बॉबी पंवार ने कहा कि भर्ती घोटाले में लिप्त लोगों के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली तक प्रदर्शन किया जाएगा।

जब तक मांग पूरी नहीं होती, तब तक उत्तराखंड के सभी शहरों से लेकर गांव तक आंदोलन जारी रहेगा। युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस भी मुस्तैद नजर आई। इसके अलावा उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती मामला भी इन दिनों सुर्खियों में चल रहा है।

इस मामले में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है, जो एक महीने में अपनी रिपोर्ट देगी| पहले चरण में साल 2012 से लेकर अभी (2022) तक की भर्तियों की जांच होगी और दूसरे चरण में राज्य गठन 2002 सेलेकर 2012 की भर्तियों की जांच की जाएगी। यहां गौरेकाबिल है कि विधानसभा भर्ती प्रकरण में कई नेताओं के करीबियों के नाम सामने आए हैै। जिसने इन भर्तियों पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।

जरा इसे भी पढ़े

UKSSSC की सभी आगामी परीक्षाएं अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कराएगा
UKSSSC पेपर लीक मामले में फिरोज हैदर गोवा से गिरफ्तार
UKSSSC परीक्षा पेपर लीक मामले में 2 और गिरफ्तार