DGP took review meeting of police officers
देहरादून। DGP took review meeting of police officers पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने नववर्ष को देखते हुए जनपद देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल व नैनीताल के अधिकारियों के साथ यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की।
उन्होंने कहा कि नववर्ष के जश्न के लिए प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों में पर्यटक आने लगे हैं। पर्यटकों के साथ मित्र पुलिस की तरह व्यवहार किया जाये। पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों की सुविधा के अनुसार ट्रैफिक प्लान बनाए जाएं।
Uttarakhand DGP Ashok Kumar held a review meeting with the officers of Dehradun, Pauri Garhwal, Tehri Garhwal, Nainital districts through video conferencing regarding the traffic arrangements in view of New Year celebrations pic.twitter.com/oIxhGhMWuT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 29, 2022
भीड़ को देखते हुए पहले ही अतिरिक्त पार्किंग स्थलों, रूट डायवर्जन आदि की तैयारी कर लें और आम जन को इसकी समय से सूचना दें ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे और जनता को असुविधा न हो।
उन्होने कहा कि यातायात प्रबन्धन हेतु देहरादून, हरिद्वार से ऋषिकेश एवं मसूरी में अतिरिक्त यातायात कर्मी एवं हॉक मोबाइल तैनात किये जाएं। होटल बुकिंग वाले पर्यटकों को ही नैनीताल एवं मसूरी की ओर जाने दिया जाए।
सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए
कहा कि जनपद पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल एवं देहरादून आपसी समन्वय से डायवर्जन प्लान तैयार करें साथ ही यातायात व्यवस्था को लेकर जारी यातायात प्लान की जानकारी आम जन को समय से दे दी जाए। यातायात प्लान का मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए।
उन्होने कहा कि यातायात व्यवस्था हेतु घुड़सवार पुलिस, सीपीयू यूनिट, क्रेन यूनिट का भी उपयोग किया जाए व जाम की समस्या से निपटने के लिए डायवर्जन एवं वनकृवे प्लान तैयार कर लें। नोकृपार्किंग में खड़े वाहनों पर टोइंग और क्लैंपिंग की कार्यवाही की जाए।
जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों, ओवर स्पीड एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, करन सिंह नगन्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून दलीप सिंह कुँवर, सेनानायक एसडीआरएफ मणीकान्त मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, यातायात अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक नगर सरीता डोभाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।